Photo credit : FB/Motorola Latinoamerica
Motoroal पॉप-उप सेल्फ़ी कैमरा वाला स्मार्ट फोन मैं सेल्फ़ी कैमरा के अलावा फूल स्क्रीन भी दिखाई देता है। डिस्प्ले मैं कोई नोच या पंच हॉल दिखाई नहीं देता। ये फोन कंपनी का पहला फोन होगा जिसमे पॉप-उप सेल्फ़ी होगा। इस फोन मैं बैक पैनल मैं ग्रेडिएंट फिनिश देखने को मिल रहा है। इस फोन का मोडेल कोनस होगा कॉन्से सीरीज का होगा अभी तक इसकी जान कड़ी नहीं मिली।
सोशल मेडिया Facebook मैं ये फोन का मोडेल Motorola Latinoamerica नाम लीक किया है। तो ये फोन को देखते हुए पॉप-उप सेल्फ़ी कैमरा दाएँ बाजू दिखाई दे रहा है। ये कैमरा सिंगल सेंसर है ये बात हुई सेल्फ़ी कैमेरी की अब जानते है पीछे की कैमेरी की बात तो ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है वो भी LED फ्लैश के साथ। रियर मैं फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिखाई देता है जो फिंगरप्रिंट स्कैनर है उसकी चारों ओर नोटिफिकेशन लाइट भी दी गई है। ये फोन मैं स्टॉक एंड्रॉयड पे काम करेगा। कैमरे के लिए एक ऐप भी है।
Photo Credit : ProAndroid.com
Source : navbharattimes.indiatimes.com
0 Comments
Write Your Problem in the Below Comment Box