-->
Monday, October 07, 2019

Sony Xperia 8 स्मार्टफोन लॉन्च हुआ 12 MP ड्यूल कैमरा

Posted by
Monday, October 07, 2019
Sponsored Links

Sony Xperia 8 को जापान मैं लॉन्च कर दिया है और उसके कलर होंगे Blue, Gray, Orange और Black है ये कलर वेरिएंट इस महीने के अंत मैं उपलब्ध होंगे | ये फोन मैं 12 mp का Dual रियर कैमरा सेटअप होगा और 21:9 आस्पेक्ट रेश्यो मौजूद हैं ये सब एसके फीचर है और उसकी किमत जापान मैं 54,000 yen है और इंडियन मैं लगभग Rs 35,840 होते है अभी ग्लोबल मार्केट मैं इसके लॉन्चे की कोई खबर सामने नहीं आई है इस साल फरवरी मैं आयोजित Mobile World Congress 2019 मैं पहली बार पेश किया गया था जिसके बाद अब ये कंपनी ने ये Smart Phone को जापान मैं लॉन्च कर दिया है। 

Sony Xperia 8 के फीचर्स के बारे मैं जानते है
Sony Xperia 8 मैं 12 mp का Dual रियर कैमरा सेटअप होगा | Display मैं 6.0 Inch का फूल hd+ दिया गया है, स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2520 का पिक्सेल और 21:9 का आस्पेक्ट रेशयों है । गोरिल्ला ग्लास 6 स्क्रीन कॉर्निंग कोटेड है । फोन मैं Android 9 Pie (os) Operating System है। 

चिपसेट Sanpdragon 630 है। फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमे f/1.8 Aperture के साथ 12 mp  का प्राइमरी लेंस और f/2.4 Aperture के साथ 8 mp का डेप्थ सेंसर दिया गया है। कमेरे मैं 2x optical zoom, 4k वीडियो रिकॉर्डिंग, 13 तरीके के सीन रिकॉग्निशन और स्लो-मोशन वीडियो शूटिंग भी कर सकते है | 8 mp सेल्फ़ी (Front Camera) दिया गया है 

Sony Xperia 8 स्मार्टफोन मैं 4 gb रैम 64gb इन्टर्नल स्टॉरिज दिया गया है 512 gb तक sd Card सपोर्ट कर सकता है | स्मार्टफोन मैं 2,760 mAh की बैटरी दी गई है। अन्य फीचर्स की बात करें तो फिंगरप्रिंट सेंसर, वाईफाई, 4G VoLTE, USB-C, Google Assistant सपोर्ट, और ब्लूटूथ 5.0 भी है।

Source : jagran.com
Sponsored Links

No comments:

Post a Comment

Write Your Problem in the Below Comment Box